बैंक सुरक्षा मानकों को लेकर एसपी का रियलिटी चेक।
बैंक सुरक्षा मानकों को लेकर एसपी कासगंज का रियलिटी चेक।
रियलिटी चेक में खुली बैंक सुरक्षा दावों की पोल।
रियलिटी चेक में खुली बैंक सुरक्षा दावों की पोल।
(अमित तिवारी)कासगंज। शहर की जानी मानी एचडीएफसी बैंक पर सुरक्षा संबंधी निर्देशों व मानकों का रियलिटी चेक करने के लिए कासगंज एसपी अशोक कुमार अचानक पहुंच गए,
एसपी ने कासगंज शहर की सोरों गेट एचडीएफसी बैंक ब्रांच पर पहुंचकर बैंक मैनेजर से आपातकालीन सायरन बजाने को कहा, वहीं बैंक की सुरक्षा मौजूद गनमैन से उसकी ही बंदूक से एक फायर करने को कहा, लेकिन हैरत की बात ये निकली की बैंक का सायरन इतनी कम ध्वनि तीव्रता में बज रहा था कि अगल बगल के लोगों को भी बैंक के सायरन की आवाज सुनाई नहीं दी, और गनमैन के द्वारा किये गए दो फायर भी मिस फायर हो गए, बैंक के सुरक्षा मानकों में ऐसी घोर लापरवाही देख एसपी काफी नाराज दिखे, एसपी कासगंज ने बैंक मैनेजर को डायल 100 पर आपातकाल सूचना देने को भी कहा , लेकिन कई बार डायल करने पर भी डायल 100 को कॉल नहीं लगी, बैंक पर कासगंज एसपी की मौजूदगी की खबर सुनते ही सोरों गेट चौकी इंचार्ज भी मौके पर आ पहुंचे, एसपी कासगंज ने चौकी इंचार्ज से बैंक सुरक्षा मानकों की निगरानी में ढील बरतने को लेकर नाराज़गी जताई, वहीं बैंक पर खड़ी बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल को कब्जे में लेने के निर्देश भी दिए, अंततः इस मॉकड्रिल के बाद एसपी कासगंज बैंक अधिकारियों को सख्त हिदायत देकर चले गए,
Comments
Post a Comment